आज की दुनिया में सभी पैसे कमाना चाहते है लेकिन समाज नहीं आ रहा की कहा से और कैसे स्टार्ट करे |

सबसे पहले एक डायरी या कॉपी लो और उसमे लिखो ऐसे कौन कौन से काम है जिन्हे आप सबसे बेहतर तरीक़े से कर सकते हो जैसे Web Development, Content Writing, Graphic & UX Design, Video Editing, Copywriting, Typing, etc.

काम तय करने के बाद अब बात आती है की आपको काम कहा और कैसे मिलेगा तो हम आपको बता दे की इंटरनेट पे बहुत सारी ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइटिस उपस्तिथ है जहा से आपको इन हुनर के बदौलत काम मिलेगा |

अब बात आती है की इन फ्रीलांसिंग वेबसाइटिस के नाम क्या है आपको काम करना कहा है तो आपको बता दे उनके नाम है Fiverr, Upwork, Freelancing, Project4hire. आप इन सभी वेबसाइटिस पर जाकर अपना अकाउंट बनाकर काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हो |

और अगर आप पहली बार फ्रीलांसिंग कर रहे हो आपको नहीं पता की इन फ्रीलांसिंग वेबसाइटिस पे काम कैसे करते है तो आप यूट्यूब वीडियो की मदद ले सकते हो | देखो समझो सीखो और प्रैक्टिस करो |

आप इसमें से कोई भी काम करके घर पे (बैठे - बैठे) लाखों रूपए तक कमा सकते हो |