इन वजहों से नहीं हो रहा यूट्यूब में आपका वीडियो वायरल आज ही बदलो |

सबसे पहले अपने यूट्यूब वीडियो के टाइटल और टैग्स तो बेहतरीन और यूनिक बनाओ |

उसके बाद एक अच्छा और अट्रैक्टिव कवर थंबनेल इमेज बनाओ जो पब्लिक का ध्यान आकर्षित करे |

उसके बाद अपने वीडियो को सोशल मीडिया की मदद से दोस्तों में शेयर करो और उनसे बोलो कम से कम 2 से 5 मिनट तक वीडियो जरूर देखे ताकि बाउंस रेट कम हो और रिस्पांस अच्छा मिले |

याद रक्खो आपके सारे वीडियो में बैकग्राउंड अच्छा और आवाज साफ़ होना चाहिए क्योकि ख़राब वीडियो कोई पसंद नहीं करता |

हप्ते में कम से कम 3 वीडियो अपने चैनल पे जरूर अपलोड करो ताकि चैनल का अल्गोरिथम सही से काम करते रहे |

जब आपकी वीडियोस में थोड़ा व्यू आने लगे तो यूटुबेरस के साथ पॉडकास्ट करो ताकि चैनल की पब्लिसिटी हो सके |