CID पिछले 25 सालों से दर्सको का बहुत ही पसंदीदा टीवी शो रहा है |

आज भी सारे दर्शक CID के सारे Episodes को बड़े मज़े से देखते है |

CID की Casting की बात करे तो (Acp Praduman) के रूप में Shivaji Satam, (Snr Inp Abhijeet) के रूप में Aditya Shirivastav और (Snr Inp Daya) के रूप में Dayanand Sheety ने काम किया है |

CID के सारे कीरदार दर्सको के बहुत पसंदीदा किरदार है |

बात करे CID के सबसे उम्दा कलाकार की तो ACP Praduman Shaheb की जिसे Shivaji Satam ने निभाया है ये दर्सको का सबसे पसंदीदा किरदार है |

"कुछ तो गड़बड़ है" Acp Praduman साहब का सबसे मशहूर जुमला है Acp Praduman जब कभी भी ये जुमला बोलते है तो दर्सको को काफ़ी पसंद आता है |

इन्हीं खुशियों के बिच CID के पसंदीदा दर्सकों के लिए एक बुरी खबर आई है | खबरों के मुताबिक़ CID Season 2 Episode 31 में CID के सबसे बड़े दुश्मन Eye Gang के Leader बारबोसा (Tigmanshu Dhulia) के द्वारा किये गए एक बॉम ब्लास्ट में हम सबके प्यारे Acp साहेब की मौत हो जाती है | आगे और जानने के लिए हमसे जुड़े रहे |