मनोज कुमार हिंदी सिनेमा के देशभक्ति और सामाजिक चेतना की भूमिका वाले शानदार अभिनेता थे |
उनकी जायदातर फिल्में देशभक वाली हुआ करती थी |
उनकी फिल्मों के शानदार देशभक्त वाले गाने आज भी देश के लोगों के जुबान पे रहते है |
सबसे पहले गाने की बात करे तो 1967 में आई (उपकार) फ़िल्म का गाना (मेरे देश की धरती ) जो आज भी हर भारतीयो का दिल छू जाता है |
दूसरी फिल्म की गाने की बात करे तो फिल्म (पूरब और पच्छिम) का गाना (है प्रीत जहा की रीत सदा) गाना, जो आज भी दुनिया भर में भारत की महानता का बखान करती है |
तीसरी गाने की बात करे तो फिल्म (शहीद) का एक गाना है मेरा रंग दे बसंती चोला है |